It was a Good length ball around off, Burns pokes at it but with hard hands. This time the ball takes a thick outside edge and goes to Shan Masood at fourth slip. He gets down and pouches the catch. Burns is not sure if that carried but Masood signals it's out. The umpires get together and refer it upstairs with soft signal being out. The replays confirm the same and Burns has to go. England have won the toss. Joe Root has opted to bat and leave out Sam Curran.
शाहीन अफरीदी, एक बार फिर से अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं और रोरी बर्न्स के लिए काल. शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए रोरी बर्न्स को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. शाहीन अफरीदी की एक शानदार गेंद पर इंग्लैंड का ये सलामी बल्लेबाज आउट हो गया. रोरी बर्न्स मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आपको बता दें, नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर रोरी बर्न्स को आउट किया. आउटसाइड स्टम्प की एक गेंद जिसे ड्राइव करना चाहते थे रोरी बर्न्स. मगर, गेंद ने बल्ले के बाहिरी किनारे को छुआ. इसके बाद गेंद सीधे शान मसूद के हाथों में चली गयी.
#ENGvsPAK #AzharAli #JoeRoot